सेवा, शिक्षा, विकास और संगठन को समर्पित देशभर से नाहर परिवारों की उपस्थिति
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ के तत्वावधान में पुणे में 6 और 7 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय नाहर सम्मेलन का भव्य आयोजन वर्धमान संस्कृतिक भवन, गंगाधाम चौक, कात्रज रोड पर किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नाहर समाज की सेवा, शिक्षा, विकास और संगठन को सुदृढ़ बनाकर भविष्य के लिए एक सशक्त और समृद्ध नाहर परिवार का निर्माण करना है।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पुणे के अनेक प्रमुख नाहर परिवारों का विशेष योगदान रहेगा, जिनमें सुभाष मोतीचंदजी नाहर परिवार, संजय नाहर परिवार, शारदा गौरव नाहर परिवार, श्रीकांत नाहर परिवार, मंगला श्रीकांतजी नाहर परिवार, गौतम प्रसादी का लाभ सुनील, सचिन नाहर परिवार तथा मंडप का लाभ अनिल नाहर परिवार, पुणे हैं।
इसके अलावा देशभर से कई परिवार प्रसादी, नवकारसी और विविध धार्मिक कार्यक्रमों के प्रभाताओं के रूप में सहयोग कर रहे हैं। भारत के जम्मू, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात तथा अन्य विभिन्न राज्यों से नाहर परिवार इस सम्मेलन हेतु पुणे पधार रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर महासंघ के अध्यक्ष राजेश नाहर सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, पांचों जोन के प्रमुख व ट्रस्टीगण इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने आवास और भोजन की व्यापक व्यवस्था की है तथा समाज के सभी परिवारों को सहपरिवार इस सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए हार्दिक आमंत्रण दिया है।
“नाहर मीट्स नाहर” सम्मेलन पुणे में नाहर समाज के इतिहास का एक ऐतिहासिक संगम बनने जा रहा है, जहां सेवा, संगठन और एकता का संदेश समाज के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचेगा और प्रगति की नई दिशा स्थापित होगी।

